बिजली गुल होने लगी तो सोशल मीडिया पर चला कांग्रेस का जुमला ‘वक्त है बदलाव का’

बिजली गुल होने लगी तो सोशल मीडिया पर चला कांग्रेस का जुमला ‘वक्त है बदलाव का’

झाबुआ
 प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से अचानक कुछ दिनों से बिजली गुल होने लगी है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस का ये जुमला जरूर व्यक्त कर रहे हैं-‘वक्त है बदलाव का’।

इस तरह की प्रतिक्रिया आ रही है

1. एक यूजर ने लिखा है-सुबह-सुबह जब मैं अपना मोबाइल चार्ज पर लगाने गया तो पत्नी ने कहा लाइट नहीं है। और, कांग्रेस को वोट दो।

2.- सैयद अनवर ने लिखा है झाबुआ में बदलाव नजर आ रहा है, घुप्प अंधेरा। अभी तक कोई माचिस-मोमबत्ती मांगने नहीं आया दुख इस बात का है।

3. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने आदिवासी भाषा में तंज कसा -मामा ना पछाड़ी-पछाड़ी लाइट हूं का नाहीगी? यानी मामा (शिवराजसिंह चौहान) के पीछे-पीछे लाइट कहां चली गई?

4. युवा शक्तिसिंह देवड़ा लिखते हैं-झाबुआ वालों कैसा लग रहा है कांग्रेस का शासन। लाइट नहीं है। वक्त है बदलाव का। बच्चे जानेंगे कैसा होता है कांग्रेस का शासन।

5. लाला सोनी ने अपनी प्रतिक्रिया कुछ यूं वक्त की-सबने पहले ही मोमबत्ती और माचिस ले ली भाई। उन्हें पता था कि ये दिन भी देखने पडेंगे।

6 . नरेंद्र ठाकुर ने लिखा है-कांगे्रस के राज में बत्ती गुल और मीटर चालू।

7. युवा पूर्वेश कटारिया ने अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए लिखा-10 दिन हो गए हैं। कर्ज तो माफ नहीं हुआ, लेकिन दिग्विजयसिंह के दिन जरूर आ गए।

8 . महेश वर्मा कहते हैं- अब उन लोगों को समझ में आएगा जो कहते थें वक्त हैबदलाव का। 
झाबुआ में भाजपा विधायक इसलिए लाइट गई

कांग्रेसी पार्षद साबिर फिटवेल ने सोशल मीडिया पर लाइट जाने की वजह झाबुआ में भाजपा का विधायक होना बताई है। उन्होंने लिखा है-बिजली गुल क्योंकि झाबुआ विधायक बीजेपी से।

ये है शहर की बिजली बंद होने की असल वजह

बार-बार बिजली बंद होने को लेकर आ रही तीखी प्रतिक्रियाओं के बीच पत्रिका ने पड़ताल की कि आखिर इसकी वजह क्या है? पता चला राजगढ़ नाका स्थित ग्रिड पर लगा 5 एमएवी का पॉवर ट्रांसफॉर्मर फेल हो गया है। इसके चलते रविवार रात से बार-बार बिजली बंद हो रही है। अब इंदौर से नया पॉवर ट्रांसफॉर्मर बुलवाया है। इसके आने के बाद ही पूरी व्यवस्था सुचारु हो पाएगी।

दरअसल रविवार को सप्लाय के दौरान वॉटर वक्र्स के फीडर में चार से पांच बार फॉल्ट हुआ। इससे देर शाम ग्रिड पर लगा पॉवर ट्रांसफॉर्मर फेल हो गया। ऐसे में अधिकारियों ने बिलीडोज ग्रिड से शहर की सप्लाय व्यवस्था शुरू की। इसमें कुछ वक्त लग गया। बिलीडोज ग्रिड से सप्लाय के चलते सोमवार सुबह सर्किट हाउस फीडर पर टे्रपिंग आ गई। ऐसे में एक बार फिर शहर के आधे हिस्से की बिजली बंद हो गई। हालांकि बिजली कंपनी के अधिकारी मरम्मत करने में लगे रहे।

इंदौर से आएगा नया ट्रांसफॉर्मर

हमारा 5 एमएवी का पॉवर ट्रांसफॉर्मर फेल हो गया। इंदौर से नया ट्रांसफॉर्मर आ रहा है। इसके बाद व्यवस्था सुचारु हो जाएगी। हमारी कोशिश रहेगी कि देर शाम या रात तक काम पूरा कर लें। क्योंकि मंगलवार को क्रिसमस पर्व है। ये सामान्य व्यवस्था है और इसे सरकार के बदलने से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

ब्रजेंद्र यादव, डीई, विविकं, झाबुआ