मंत्री पटवारी ने सैलाना में 5000 किसानों को दिये फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र

मंत्री पटवारी ने सैलाना में 5000 किसानों को दिये फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र

सैलाना
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना में रतलाम जिले के सैलाना में 5 हजार से ज्यादा किसानों को 10 करोड़ रूपये से अधिक के फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र प्रदान किये। श्री पटवारी ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में इमानदारी से कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रतिसाद मिलेगा और गड़बड़ी करने वालों को दंड।

मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देने, किसानों का बिजली बिल आधा करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि दोगुनी करने जैसे अहम फैसले लेकर साबित कर दिया है कि अब प्रदेश में जनहित के व्यापक कार्य होंगे। श्री पटवारी ने विधायक श्री हर्ष विजय गेहलोत की मांग पर सैलाना में स्टेडियम निर्माण, कृषि कॉलेज की स्थापना, स्कूलों में कृषि संकाय की व्याख्याताओं की नियुक्ति की कार्यवाही के निर्देश दिये। सांसद श्री कांतिलाल भूरिया भी कार्यक्रम में शामिल हुए।