महाकाल के दरबार में धांधली, भस्म आरती के लिए नियम विरुद्ध दे दी इजाजत

महाकाल के दरबार में धांधली, भस्म आरती के लिए नियम विरुद्ध दे दी इजाजत

उज्जैन
विश्व प्रसिद्ध उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती अनुमति में धांधली पकड़ी गयी है. यहां नियमों को ताक में रखकर एक ही दिन में 4 लोगों को 193 अनुमति जारी कर दी गईं. इसमें नवनियुक्त मंदिर समिति सदस्य कांग्रेस नेता दीपक मित्तल के परिचितों को 71 और जिला प्रोटोकॉल के नाम पर कर्मचारी अभिषेक भार्गव के नाम पर 76 लोगों की अनुमति जारी की गई. मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं को भस्म आरती की एक या दो अनुमति मिलने में पूरे दिन लाइन में लगना पड़ता है. कई बार तो पूरा दिन खड़े रहने के बावजूद अनुमति नहीं मिल पाती. लेकिन महाकाल के दरबार में भी धांधली करने से लोग नहीं चूके. पता चला कि मंदिर में एक ही नाम से 71 लोगों को परमिशन जारी कर दी गई. मामला जैसे ही पकड़ में आया मंडी प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत उज्जैन कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए. जांच की गई तो और खुलासा हुआ. केवल 4 लोगों की सिफारिश पर एक ही दिन में 193 अनुमति जारी कर दी गईं. अनुमति दिलाने वालों में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति सदस्य और एक सेवक भी शामिल है.