बिहार के मुजफ्परपुर में रवीना टंडन के खिलाफ एफआइआर दर्ज

बिहार के मुजफ्परपुर में रवीना टंडन के खिलाफ एफआइआर दर्ज

एक होटेल के उद्घाटन के लिए रवीना टंडन मुजफ्फरपुर गई थीं। उनके दौरे से काफी देर तक ट्रैफिक जाम लगा रहा। इस जाम में फंसे एक शख्स ने रवीना के खिलाफ शिकायत की है।

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रवीना टंडन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर रवीना के खिलाफ यह शिकायत बिहार के मुजफ्फरपुर में रोड ट्रैफिक में खलल डालने के लिए की गई है।

अडिशनल चीफ जूडिशल मजिस्ट्रेट दीपक कुमार ने काजी मोहम्मदपुर पुलिस स्टेशन को रवीना टंडन के खिलाफ केस दर्ज करने का निर्देश दिया था। दीपक ने यह निर्देश अडवोकेट सुधीर कुमार ओझा की शिकायत के बाद दिया। सुधीर ने 12 अक्टूबर 2018 को रवीना के मुजफ्फरपुर दौरे के दौरान ट्रैफिक में परेशानी को लेकर की थी।

बता दें कि रवीना एक होटेल का उद्घाटन करने के लिए मुझफ्फरपुर आई थीं। होटेल के मालिक प्रणव कुमार और उमेश सिंह के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है। सुधीर की शिकायत है कि रवीना टंडन के कारण सड़क पर काफी देर तक जाम लगा था जिसमें वह भी बहुत देर तक फंसे रहे। सुधीर ने कोर्ट से निवेदन किया था कि उनकी शिकायत पर गौर किया जाए और मामला दर्ज किया जाए।