बिहार में 10वीं के 99.92 % और 12वीं के 99.91% स्टूडेंट्स सफल

बिहार में 10वीं के 99.92 % और 12वीं के 99.91% स्टूडेंट्स सफल

पटना
काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशंस (सीआइएससीइ) ने शनिवार को आइसीएसइ (10वीं) और आइएससी (12 वीं) बोर्ड परीक्षा 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार में 10वीं का पास प्रतिशत 99.92 है और 12वीं का पास प्रतिशत 99.91% रहा है. 10वीं और 12वीं दोनों में छात्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

स्टूडेंट्स काउंसिल की वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर रिजल्ट देख सकते हैं. यह पहली बार हुआ कि कोरोना के कारण बोर्ड ने बिना परीक्षा लिये आंतरिक मूल्यांकन पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी किया है. इस बार बोर्ड ने कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है. बिहार में आइसीएसइ के कुल 36 और आइएससी के कुल 12 स्कूलों के 5,240 स्टूडेंट्स हैं. इनमें आइएससी में 1,106 स्टूडेंट्स रहे, जिनमें 34.99 प्रतिशत छात्र और 65.001 प्रतिशत छात्राएं हैं. वहीं, आइसीएसइ में 4134 स्टूडेंट्स रहे, जिनमें 54.81 प्रतिशत छात्र और 45.19 प्रतिशत छात्राएं हैं.

10वीं के दो छात्र और दो छात्राएं फेल हुई हैं. 99.93 प्रतिशत छात्र और 99.92 प्रतिशत छात्राएं सफल हुई हैं. छात्रों में कुल 2872 में 2870 सफल हुए हैं. छात्राओं में 2368 में 2366 सफल हुई हैं. 228 शेड्यूल कैंडिडेट्स में सभी पास हैं. 74 एसटी कैंडिडेट्स का भी रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है. 2079 ओबीसी कैंडिडेट्स का रिजल्ट 99.81 प्रतिशत रहा है.

12वीं में कोई भी छात्र फेल नहीं किया है. वहीं, छात्राओं में केवल एक फेल हुई हैं. 12वीं में जहां छात्रों की संख्या 387 थी, वहीं 719 में से 718 छात्राएं सफल रहीं. छात्राओं का पास प्रतिशत 99.86 और छात्र का 100 प्रतिशत रहा है. 28 एससी कैंडिडेट्स और 37 एसटी कैंडिडेट्स, 351 ओबीसी कैंडिडेट्स का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है.

पिछले वर्ष 2020 की तुलना में इस बार स्टूडेंट्स की संख्या कम थी. पूरे बिहार से 6,219 स्टूडेंट्स 10वीं व 12वीं में शामिल हुए थे. इनमें आइएससी में 1,172 स्टूडेंट्स थे, जिनमें 404 छात्र व 768 छात्राएं थीं. इनमें 1154 सफल और 18 असफल रहे थे. 2020 का पास प्रतिशत 98.46 रहा था. आइसीएसइ में 5,047 स्टूडेंट्स थे, जिनमें 2784 छात्र व 2263 छात्राएं शामिल हुई थीं. कुल 5021 स्टूडेंट्स सफल हुए थे और 26 स्टूडेंट्स असफल रहे थे. 2020 में पास प्रतिशत 99.48 रहा.