बिहार में एक दिन में मिले 12672 संक्रमित मरीज
पटना
बिहार में कोरोना संक्रमण का एक नया रिकॉर्ड बना। एक दिन में 12,672 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि 54 लोगों की जान चली गई। वहीं। राज्य में एक दिन में 1,08,147 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 11.71 फीसदी रही। पिछले 24 घंटे में जहां 6067 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए वहीं 54 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 76,419 हो गयी। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 79.28 फीसदी रही।
वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण की संख्या में 9.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार को राज्य में 11,489 नए संक्रमित मिले थे। इस प्रकार, 24 घंटे में 1,183 अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। जबकि 21 अप्रैल को राज्य में 12,222 नए संक्रमित मिले थे।
पटना सहित छह जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना सहित छह जिलों में पांच सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें पटना में सर्वाधिक 2801 संक्रमित मिले। वहीं, औरंगाबाद में 748, गया में 816, बेगूसराय में 607, मुजफ्फरपुर में 704 और सारण में 617 संक्रमितों की पहचान की गई।

bhavtarini.com@gmail.com 
