बिहार में लू से 100 लोगों की मौत, इस शहर में लगी धारा 144, 22 तक सभी स्कूल बंद
पटना
बिहार में भीषण गर्मी और लू का कहर लगातार जारी है. सूबे में जारी गर्मी के कहर से बचने के लिए गया में धारा 144 लागू कर दी गई है. मौसम के लगातार बिगड़ते हालात और लोगों की मौत को देखते हुए डीएम अभिषेक सिंह ने सामान्य मौसम होने तक धारा-144 लागू की है.
बिहार में लू लगने से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि सरकार ने अब तक 78 लोगों की मौत की पुष्टि की है. औरंगाबाद में 34 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है वहीं गया में मौत का आंकड़ा अब तक 31 है. गर्मी के प्रकोप को लेकर लेकर डीएम ने धारा 144 के तहत आदेश निकाला है.
इस आदेश के तहत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सरकारी और गैर सरकारी निर्माण पर रोक लगाई गई है. साथ ही 11 बजे से शाम चार के बीच खुले जगहों पर समारोह आयोजित कराने पर भी रोक लगाई गई है. डीएम ने गर्मी और लू की वजह से लगातार हो रही मौतों के कारण ये आदेश निकाला है.
बता दें कि गया की गिनती बिहार के सबसे गर्म जिले के तौर पर होती है. पूरे सूबे में जहां भीषण गर्मी और लू से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. गर्मी के कहर से बिहार का नवादा, नालंदा, गया और औरंगाबाद जिला सबसे ज्यादा प्रभाावित है.