बीएसफ जवानों से मिले अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा

बीएसफ जवानों से मिले अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा

फिल्‍म इंडस्‍ट्री के शानदार ऐक्‍टर्स में से एक अक्षय कुमार अपनी फिल्‍मों के प्रमोशन को लेकर अक्‍सर कुछ न कुछ अलग ही करते नजर आते हैं। वह अपनी फिल्‍मों को लेकर लोगों के साथ कनेक्‍ट करते हैं। उनसे मुलाकात करते हैं, उनका यही स्‍टाइल उन्‍हें लोगों के बीच सुपरहिट बनाता है। इस बार भी जब वह फिल्‍म 'केसरी' के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली पहुंचे तो उन्‍होंने और ऐक्‍ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने बीएसएफ जवानों से मुलाकात की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'केसरी' के प्रमोशन के लिए दिल्‍ली पहुंचे अक्षय और परिणीति चोपड़ा ने बीएसएफ जवानों के साथ वक्‍त बिताया। इसके अलावा अक्षय ने बीएसएफ जवानों के साथ 'केसरी' के गाने पर जमकर डांस किया। उन्‍होंने इसका विडियो शेयर करते हुए बीएसएफ के लिए प्‍यारा सा मेसेज भी पोस्‍ट किया।


इसके अलावा एक दूसरे विडियो में अक्षय बीएसएफ की महिला जवान के साथ फाइटिंग करते भी नजर आ रहे हैं। इसके बाद वह उसे हग करते हैं। अक्षय के इन विडियोज पर उनके फैंस ने भी प्‍यारे-प्‍यारे मेसेज किए हैं। अक्षय की इस फिल्‍म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर इसके गाने तक दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं।