बीमार बच्चों से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे कांग्रेस नेता, लोगों के विरोध का करना पड़ा सामना

बीमार बच्चों से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे कांग्रेस नेता, लोगों के विरोध का करना पड़ा सामना

 
मुजफ्फरपुर

 बिहार में चमकी बुखार के कारण हो रही बच्चों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस बीच कांग्रेस के नेता चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को देखने एसकेएमसीएच पहुंचे जहां उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस बीच पार्टी के नेता मीडियाकर्मियों से भी उलझ पड़े।

रविवार को भीड़ के साथ कांगेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और वीरेंद्र सिंह राठौर अस्पताल पहुंचे। इस बीच लोगों ने उनका जमकर विरोध किया। कुछ समय के लिए एसकेएमसीएच में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। काफी समझाने के बाद विरोध कर रहे लोग शांत हुए जिसके बाद कांग्रेस के नेता पीड़ितों से मुलाकात कर पाए।

गौरतलब है कि चमकी बुखार की चपेट में आने से अब तक 160 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है। 127 बच्चों की मौत के बाद नीतीश सरकार ने अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को सस्पेंड किया है।

बच्चों की हो रही लगातार मौत के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। विपक्ष हो या सत्तापक्ष सभी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भी अस्पताल के बाहर रोक लिया गया था।