DMCH की बड़ी लापरवाही, बच्चे का टूटा बायां हाथ, डॉक्टरों ने चढ़ा दिया दायें हाथ पर प्लास्टर

DMCH की बड़ी लापरवाही, बच्चे का टूटा बायां हाथ, डॉक्टरों ने चढ़ा दिया दायें हाथ पर प्लास्टर

 
दरभंगा

 बिहार के दरभंगा जिले में स्थित उत्तरी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल दरभंगा मेडिकल काॅलेज की घोर लापरवाही सामने आई है। इस अस्पताल में इलाज के लिए आए वसुवारा थाना क्षेत्र के गोदाइपट्टी गांव निवासी शाहजहां के पुत्र फैजान का बायां हाथ टूट गया था। मगर डाॅक्टर ने उसके दायें हाथ में प्लास्टर चढ़ा दिया।


फैजान सोमवार को हाथ टूटने पर इलाज के लिए आया। फैजान का बायां हाथ टूट गया था। इलाज के लिए जब वह डीएमसीएच के ऑर्थो विभाग में आया तो, यहां डॉक्टरों ने फैजान के बायें हाथ के बदले दायें हाथ में प्लास्टर कर दिया। परिजनों ने जब इसकी शिकायत करनी चाही, तो उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया गया।

वहीं फैजान के परिजनों का आरोप है कि दवा एवं रुई अस्पताल में रहते हुए भी बाहर से खरीद कर लाने को कहा गया। परिजनों ने मंगलवार को इसकी शिकायत डीएमसीएच अधीक्षक से की। अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आर्थो विभागाध्यक्ष डॉ. लाल जी चौधरी से स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही कहा है कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।