'बू सबकी फटेगी' के लिए तुषार संग जयपुर आई मल्लिका, देखें तस्वीरें

जयपुर
बॉलीवुड की अभिनेत्री मल्लिका शेरावत जल्द ही वेब सीरीज ‘बू...सबकी फटेगी’ के जरिए अपने फैन्स के बीच लौट रही हैं। यह ऑल्ट बालाजी की पहली हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में मल्लिका शेरावत के साथ तुषार कपूर भी अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं।
बता दें, तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत पिछले काफी समय से बॉलीवुड से दूरी बनाये हुए हैं। जहां एक तरफ तुषार फिल्म गोलमाल अगेन के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आये हैं वहीं मल्लिका शेरावत को बॉलीवुड और भारत दोनों ही छोड़े काफी लंबा समय हो गया है।
अब तुषार की बहन और टीवी क्वीन एकता कपूर अपनी एक नई वेब सीरीज लेकर आ रही हैं, जिसका नाम है बू सबकी फटेगी और इस सीरीज से तुषार और मल्लिका अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं।
अभिनेता तुषार कपूर और मल्लिका शेरावत अपनी आगामी हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज़ फिल्म "बू सबकी फटेगी" के प्रचार के लिए ने जयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म को लेकर मीडिया से रूबरू हुए।
ये एक हॉरर कॉमेडी सीरीज होगी, जिसमें तुषार और मल्लिका के अलावा कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, शेफाली जरीवाला, साक्षी प्रधान, श्वेता गुलाटी, अनिल चरणजीत और संजय मिश्रा होंगे. मल्लिका इस वेब सीरीज में हसीना नाम की लड़की का किरदार निभाएंगी. इसी के साथ ये वेब सीरीज उनका भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कमबैक होगा।