बेकाबू कार खाई में गिरी, चार युवकों की मौत

बेकाबू कार खाई में गिरी, चार युवकों की मौत

 सागर .
सागर जिले के देवरी कलां में बुधवार देर रात सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सागर में भर्ती किया गया है। उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार सभी युवक देवरी कलां में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए सागर के सदर मुहाल से गए थे। शादी समारोह की रस्मों के बीच यह छह लोग कार में सवार होकर फोरलेन की तरफ जा रहे थे, जहां यह हादसा हो गया।

कार में ही फंस गए थे युवक
हादसे की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पहुंची जहां सभी युवक कार में फंसे हुए थे। उन्हें बाहर निकाला गया। कार सवार छह युवकों में से तीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। एक अन्य की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। दो अन्य गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतकों में अंकित यादव 21 साल निवाासी सदर सागर, जितेंद्र जाटव 24 साल, संजय जाटव भडऱाना, जगदीश जाटव देवरी। दो गंभीर रूप से घायलों के नाम फिलहाल पता नहीं चल सके हैं।