बेटा बना लेफ्टिनेंट तो सूबेदार पिता ने स्टार लगा किया सेल्यूट

बेटा बना लेफ्टिनेंट तो सूबेदार पिता ने स्टार लगा किया सेल्यूट

धमतरी 
पासिंग आउट परेड के बाद सेना में पदस्थ सूबेदार मेजर पिता ने अपने लेफ्टिनेंट बेटे के कंधे पर स्टॉर लगाकर उसे सेल्यूट किया। लेफ्टिनेंट बनकर मेघराज साहू ने न सिर्फ धमतरी बल्कि छत्तीसगढ़ और साहू समाज का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर समाजसेविका राजेश्वरी साहू ने मेघराज साहू के घर पहुंचकर उनके जज्बे को सलाम करते हुए सम्मान किया।

देहरादून में हुए पासिंग आउट परेड में पिता सूबेदार मेजर रमेश कुमार साहू और उनकी मां ने अपने बेटे को स्टॉर लगाया। लेफ्टिनेंट मेघराज साहू वैसे तो मूलत: बिजनापुरी के निवासी हैं, लेकिन उनकी शिक्षा जालमपुर वार्ड निवासी एडवोकेट मायाराम साहू के घर पर हुई।

पहली से पांचवी तक माडल स्कूल, छठवीं से आठवीं तक सेंट जेवियर्स स्कूल में शिक्षा प्राप्त करने के बाद उनका चयन सैनिक स्कूल गोलपारा गुवाहाटी असम में हुआ। स्नातक की पढ़ाई के लिए वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय चले गए।

पिता का सपना था बेटा आइएएस, आइपीएस या सेना का कोई बड़ा अफसर बने। पिता की तमन्ना पूरी करने मेघराज लगन से तैयारी कर पढ़ाई में जुट गया। उन्होंने इंडियन मिलिट्री एकेडमी की परीक्षा दी, जिसमें लाखों प्रतिभागियों के बीच वर्ष 2016 में उनका चयन हो गया। वे छत्तीसगढ़ से चयनित होने वाले एकमात्र प्रतिभागी रहा।


उनका प्रशिक्षण 1 जुलाई 2017 से देहरादून एकेडमी में शुरू हुआ, जो 8 दिसंबर 2018 को पूरा हुआ। इसके बाद पासिंग आउट परेड हुई, जिसमें उनके माता-पिता भी शामिल हुए। परेड के बाद पिता ने स्टार लगाकर अपने पुत्र को सेल्यूट किया। यह फोटो इन दिनों सोशल मिडिया में खूब चर्चित हो रही है।

नईदुनिया के साथ चर्चा में सूबेदार मेजर रमेश कुमार साहू ने बताया कि पुत्र ने उनका सपना पूरा कर दिया है। सेना में मुझसे भी बड़े अफसर बने हैं। इसलिए बेटे को सेल्यूट मारने में मुझे गर्व हो रहा है।