दिल्ली की तर्ज पर छत्तीसगढ़ को साधने में जुटी आम आदमी पार्टी

रायपुर
दिल्ली में भाजपा व कांग्रेस को खारिज का सत्ता पाने वाली आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में भी दिल्ली की तर्ज पर मतदाताओं को साधने में जुटी है। दिल्ली के आधा दर्जन विधायक सप्ताह भर से मतदाताओं के बीच डेरा डाले हैं। सभी मतदाताओं से ईमानदार सरकार बनाने सिफारिश कर रहे हैं।
दिल्ली में सरकार बनाने के बाद दूसरे राज्यों में उसी पैटर्न को अपना रही है। पार्टी विधानसभा चुनाव में नए चेहरों के साथ पूरे 90 सीट पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने राज्य में दिल्ली के तर्ज पर मूलभूत परिवर्तन सहित शराबबंदी आदि को मुद्दा बनाकर चुनावी घोषणा पत्र भी बनाया है।
राज्य प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़ राजनीति में आए आदिवासी नेता कोमल हुपेंडी को पार्टी ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी राज्य में कितना असर दिखाएगी यह तो समय की बात है। पर पार्टी व उसके नेता मतदाताओं के बीच दिन रात मेहनत कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री केजरीवाल की आ रही आटो कॉल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आटो कॉल इन दिनों छत्तीसगढ़ के मतदाताओं के पास आ रही है। अरविंद केजरीवाल मतदाताओं से कहते सुने जा रहे हैं कि दिल्ली के लोगों ने भाजपा व कांग्रेस को खारिज कर एक ईमानदार सरकार को मौका दिया आज परिवर्तन देश नहीं दुनिया के सामने हैं। छत्तीसगढ़ खनिज संपदा संपन्न् राज्य है फिर भी भाजपा कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कारण अब तक मुकाम नहीं पा सका है। एक मौका है ईमानदार सरकार चुनें।
दिल्ली के ये विधायक कर रहे कैंप
ऋतुराज झा, वंदना कुमारी, अखिलेश पति त्रिपाठी, अलका लांबा, मनोज कुमार, अजय दत्त