बेटे की शादी से पहले मुकेश अंबानी ने मुंबई पुलिस को बांटी 50 हजार किलो मिठाई
नई दिल्ली
मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी से पहले मुंबई पुलिस के अधिकारियों को स्वीट सरप्राइज़ दिया. मुकेश ने मुंबई पुलिस अधिकारियों को 50,000 मिठाई के डिब्बे बांटे हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च को शादी रचाएंगे. श्लोका, मोना और रसेल मेहता की बेटी हैं. शादी की तैयारियां और सेलिब्रेशन जोरों पर है.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के हर पुलिस स्टेशन में इन डब्बों को पहुंचाया गया है. एक पुलिसवाले ने बताया, "मुझे ये डिब्बा पुलिस स्टेशन से मिला था और ये भी कहा गया कि ये अंबानी परिवार के पास से आया है क्योंकि उनके बेटे की शादी है. इन स्वीट बॉक्सेस पर शुभकामनाओं की उम्मीद करते हुए पूरे अंबानी परिवार का नाम लिखा हुआ था जिसमें मुकेश, नीता, आकाश और अनंत का नाम शामिल था.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के आधिकारिक वेडिंग कार्ड के हिसाब से तीन दिनों का वेडिंग सेलेब्रेशन 9 मार्च से शुरु हो जाएगा. 9 मार्च को 3.30 बजे मंगल बारात होगी जिसके बाद 6.30 बजे डिनर का इंतजाम होगा और फिर जियो वर्ल्ड सेंटर में डिनर का आयोजन होगा. 10 मार्च को शाम 6.30 बजे वेडिंग सेलेब्रेशन्स(मंगल पर्व) शुरु होगा और एक बार फिर जियो वर्ल्ड सेंटर में डिनर का आयोजन होगा.
इसके बाद 11 मार्च को आकाश और श्लोका का वेडिंग रिसेप्शन (मंगल आशीर्वाद) होगा. इससे पहले स्विटज़रलैंड में शानदार प्रीवेडिंग समारोह के बाद अंबानी और मेहता परिवार ने एक हैरी पॉटर थीम पार्टी भी दी थी जिसमें पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने परफॉर्म किया था. शाहरुख खान जैसे कई नामी सितारे भी इस मौके पर मौजूद थे. इसके अलावा महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव के आशीर्वाद के लिए एक पूजा का आयोजन भी किया गया था.