बेरोजगारों और छात्रों की मदद के लिए सोनू ने लॉन्च किया नया ऐप

बेरोजगारों और छात्रों की मदद के लिए सोनू ने लॉन्च किया नया ऐप


कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करने के कारण बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद देशभर के समचारों की सुर्खियों में छा गए थे। सोनू और उनकी टीम ने उसके बाद भी जरूरतमंदों की मदद करना जारी रखा है। अब सोनू सूद ने एक नई पहल शुरू किया है। उन्होंने एक नया ऐप लॉन्च किया है जो खास तौर पर पढ़े-लिखे बेरोजगारों और छात्रों की मदद करेगा।

सोनू का यह नया ऐप बेरोजगारों को नौकरी ढूंढने और गरीब छात्रों को लैपटॉप और स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराने में मदद करेगा। इस ऐप का नाम 'सोनूइजम' (Sonuism) है और यह उन जरूरतमंद छात्रों की मदद करेगा जो विदेशों की यूनिवर्सिटी में मेडिकल एजूकेशन ले रहे हैं। इसके अलावा सोनू ने पंजाब के इंजिनियरिंग कॉलोज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अपनी मां के नाम पर स्कॉलरशिप्स की भी शुरुआत की थी।

बता दें कि जबसे सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों की मदद की थी तभी से सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोग उनसे मदद मांग रहे हैं। इसके बाद सोनू ने कई लोगों की मदद भी की थी जिसके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए थे। सोनू अब अपनी ऑटोबायॉग्रफी भी लिखने जा रहे हैं जिसमें वह इस साल के अपने एक्सपीरियंस को समेटने की कोशिश करेंगे।