बैंक कर्मी निकला पॉजिटिव, बंद करनी पड़ी सेवाएं

बैंक कर्मी निकला पॉजिटिव, बंद करनी पड़ी सेवाएं

सिवनी
 शहर के शुक्रवारी चौक स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है। मंगलवार को जैसे ही बैंक के अन्य स्टाफ को जानकारी लगी तो बैंक बंद कर दिया गया। बुधवार को भी यह बैंक बंद रखा जाएगा। बैकिंग प्रभावित होने से ग्राहकों को दिक्कतों का सामना पड़ सकता है। सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में बैंक कर्मी के साथ तीन अन्य व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

सभी कर्मियां का लिया गया सेंपल

बैंक कर्मचारी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद बैंक के सभी 11 अधिकारी, कर्मचारियों के सेंपल लिए गए हैं। सभी कर्मचारियों को रिपोर्ट आने तक होम क्वारंटाइन पर रहने की सलाह दी गई है। बैंक मैनेजर एनसी शर्मा ने बताया कि कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बैंक को सेनेटाइज कराने के बाद बंद कर दिया गया है। जिले में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है।