सीधी जिले में चलती बोलेरो में किशोरी से दुष्कर्म, दो आरोपित गिरफ्तार
सीधी। बाजार से घर लौट रही किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 26 नवंबर शाम करीब 5 बजे की है जिसकी जानकारी पीड़िता ने मां को गुरुवार को दी।
इसके बाद शाम को सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने मामला दर्ज दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनके पास से बोलेरो भी जब्त की गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि सीधी के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी 26 नवंबर को बाजार से घर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार युवक प्रकाश मिला और उसने घर छोड़ने के लिए कहा। प्रकाश किशोरी को रीवा मार्ग स्थित तोरण द्वार की ओर ले गया।
उसने मोबाइल पर फोन पर अपने दोस्त सोहल को बोलेरो लेकर बुला लिया। बायपास के पास बाइक खड़ी कर वे किशोरी को बोलेरो में बैठाकर रामगढ़ की ओर ले गए। दोनों ने गाड़ी में बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद उन्होंने पड़रा कॉलोनी में किशोरी को छोड़ दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।