बैंकॉक के बाजार में कपड़े बेचती दिखी नोरा फतेही, VIDEO वायरल

बैंकॉक के बाजार में कपड़े बेचती दिखी नोरा फतेही, VIDEO वायरल

मुंबई
बाॅलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों बैंकॉक में हॉलीडे एंजॉय कर रही है। हाल ही में नोरा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। ये वीडियो बैंकॉक मार्किट की है, जहां नोरा दुकान वाले के पास बैठ कर उसकी दुकान के कपड़े बैच रही है। इस समय नोरा काफी मस्ती के मूड़ में नजर आ रही है। नोरा इस समय वहीं की लोकल भाषा बोल रही है। नोरा के लुक की बात करें तो इस समय उन्होंने शॉर्टस और टी-शर्ट में नजर आ रही है। बैंकॉक नोरा अपने कुछ दोस्तो के साथ गई हुई है। 

बता दें कि हाल ही में नोरा की फिल्म 'भारत' रिलीज हुई है। इसमें उनके साथ सुनील ग्रोवर, सलमान खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में है।
 
इस फिल्म में नोरा की एक्टिंग की काफी तारिफ हो रही है।
  
इसके अलावा वह अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती है। अगर अपमकिंग की बात करें तो नोरा जल्द ही फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में नजर आएंगी।