'भारत' के सेट से आया एक और दिलचस्प बिहाइन्ड द सीन विडियो

'भारत' के सेट से आया एक और दिलचस्प बिहाइन्ड द सीन विडियो

फिल्ममेकर अतुल अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म 'भारत' में अपना पूरा दमखकम लगा रहे हैं। सलमान खान स्टारर इस फिल्म की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। कुछ दिन पहले 'भारत' के सेट से सलमान खान की तस्वीरें आई थीं। सरकस के भव्य सेट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इस सरकस में दुनिया भर के सरकस कलाकारों के साथ एक गाना फिल्माया गया था। कहा जा रहा है कि इसी गाने के साथ फिल्म में सलमान खान और दिशा पाटनी के किरदार का परिचय होगा। अब सेट से एक और विडियो सामने आया है।

अतुल अग्निहोत्री ने एक दिलचस्प बिहाइन्ड द सीन विडियो शेयर किया है। इस विडियो में एक वर्टिकली चैलेंज्ड व्यक्ति सलमान खान के गानों पर डांस करता नजर आ रहा है। सेट पर इस परफॉर्मेंस को हर कोई एंजॉय करता हुआ दिख रहा है।

https://twitter.com/atulreellife/status/1059203979874308102

बता दें कि इस समय अबू धाबी में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इससे पहले अली अब्बास जफर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी। यह मेलों और सरकसों में लगने वाले 'मौत का कुआं' की तस्वीर थी। इस तस्वीर के साथ जफर ने लिखा था कि यह उनकी जिंदगी का सबसे थ्रिलिंग सीन था जिसे उन्होंने उत्तर प्रदेश के कुछ कलाकारों के साथ शूट किया है।