भारत को मिला कमाल का गेंदबाज, दोनों हाथों से करता है गेंदबाजी

नई दिल्ली
 तमिलनाडु में आईपीएल की तर्ज पर चल रही तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दाैरान भारत को एक ऐसा उभरता गेंदबाज मिला, जो दोनों हाथों से गेंदबाजी करने में माहिर है। यह 18 साल का युवा गेंदबाज है- मोकित हरीहरण। यह स्पिन गेंदबाज है आैर इन दिनों पूरे भारत में सुर्खियां बटोर रहा है।

मोकित की इस खास गेंदबाजी का नमूना टीएनपीएल के 12वें मुकाबले में डिंडीगुल ड्रेगंस के खिलाफ देखने को मिला। वीबी कांची वीरन्स की तरफ से खेल रहे मोकित ने बाएं हाथ के बल्लेबाज को बाएं हाथ से गेंदबाजी की और दाएं हाथ के बल्लेबाज को दाएं हाथ से गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। हालांकि उन्होंने बैटिंग में जरूर दम दिखाया। मोकित ने 50 गेंदों में नाबाद 77 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चाैके आैर 5 छक्के भी शामिल रहे।

भारत में दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले मोकित अकेले खिलाड़ी नहीं है। तमिलनाडु के खिलाड़ी निवेतन राधाकृष्णन भी दोनों हाथों से गेंदबाजी का हुनर रखते हैं। हाल ही में निवेतन को ऑस्ट्रेलिया की अंडर-16 टीम में खेलने का मौका मिला था। 2013 में उनके माता-पिता ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गए। इसके बाद उनका नाता ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से जुड़ गया. बता दें कि निवेतन 14 साल की उम्र में तमिलनाडु प्रीमियर लीग में पर्दापण कर चुके हैं। पहली बार निवेतन की चर्चा तब हुई थी, जब उन्होंने 8 साल की उम्र में चेन्नई में खेले गए टीएनसीए के लोअर डिविजन लीग मैच में हैट्रिक ली थी। निवेतन की सबसे बड़ी खूबी है कि वह दोनों हाथ से गेंदबाजी की क्षमता रखते हैं।