महिला पीजीए में 63वें स्थान पर रही अदिति
किलदीर (अमेरिका)
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक का केपीएमजी महिला पीजीए चैंपियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और आखिरी दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेलने के कारण वह संयुक्त 63 वें स्थान पर रही।
एलपीजीए में दूसरे साल खेल रही अदिति ने चार बोगी और तीन बर्डी बनायी। उनका कुल स्कोर नौ ओवर 297 रहा। यह 20 वर्षीय गोल्फर दूसरी बार मेजर टूर्नामेंट में भाग ले रही थी। वह एएनए टूर्नामेंट में कट से चूक गयी थी।
विश्व में छठे नंबर की खिलाड़ी सुंग ह्यून पार्क ने प्लेआफ में सो इयोन रियु और नासा हाताओका को हराकर एलपीजीए टूर में अपने करियर का चौथा खिताब जीता।