लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए लड़के यूं करते हैं दिखावा

अगर तारीफ सही तरीके से की जाए तो किसी का भी दिन बन सकता है। सच कहें तो किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींचने का यह सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए अगर कोई पुरुष किसी महिला को इम्प्रेस करना चाहता है तो वे ये ट्रिक जरूर आजमाएंगे। 'तुम सबसे अलग हो', 'तुम मुझसे पहले क्यों नहीं मिलीं' जैसे कुछ वाक्य हैं जो हो सकता है कि दिल से की गई तारीफ हो हालांकि झूठी तारीफ करने वाले आपको रिझाने के लिए हर बात पर आपकी तारीफ करेंगे।

पसंद और नापसंद
पहली बातचीत में ही अगर आप इस बात को लेकर बहुत खुश हैं कि आप दोनों की पसंद और नापसंद बहुत मिलती है तो जरा रुक जाइए। कई पुरुष अपनी डेट को खुश करने के लिए अपनी पसंद और नापसंद के बारे में झूठ बोल देते हैं। इसलिए आपको लगता है कि आपसे झूठ बोला जा रहा है तो आप उनसे इस विषय में डिटेल में पूछ सकती हैं ताकि सच सामने आ सके।

पुराने रिलेशनशिप्स
कुछ लोग खुद को सही साबित करने के लिए अपनी पिछली गर्लफ्रेंड या परिस्थितियों पर सारा दोष मढ़ देते हैं। वे अपने पास्ट की दुखभरी कहानी सुनाते हैं ताकि उनको सिम्पथी मिल सके। हर बात पर विश्वास करने से पहले बैकग्राउंड सर्च कर लेना बुरा आइडिया नहीं है।

खुद को हाई-फाई दिखाना
सैलरी के बारे में झूठ बोलना या अपनी लाइफस्टाइल को हाई-फाई दिखाना भी बहुत कॉमन बात है। हालांकि ऐसा करना उन्हें ही भारी पड़ सकता है और कुछ दिन यह दिखावा भी बंद करना पड़ेगा।

आपके दोस्तों के प्रति उनका प्यार
भले ही उन्हे आपके दोस्त फूटी आंख न पसंद आते हों वे आपसे इस बारे में भी झूठ बोल सकते हैं। वैसे यह झूठ इतना इश्यू बनाने वाला मैटर नहीं है लेकिन इस मामले में भी ईमानदारी बरतनी चाहिए। आखिर आप जिस लड़की को प्यार करते हैं उसके फ्रेंड सर्कल से दुश्मनी क्यों? अगर ऐसा है भी तो उनसे दूरी रखें।