भारत-पाक महिला सीरीज पर सरकार के रूख का पालन करेंगे : सीओए

भारत-पाक महिला सीरीज पर सरकार के रूख का पालन करेंगे : सीओए

मुंबई
पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ इस साल सीरीज की मेजबानी के लिए खेल मंत्रालय से मंजूरी मांगने के बाद प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने कहा कि बीसीसीआई इस मामले में सरकार का फैसले का पालन करेगा। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के कारण जनवरी 2013 के बाद किसी द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन नहीं हुआ है। भारत और पाकिस्तान की टीमें हालांकि आईसीसी टूर्नामेंटों और एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरती रही है। बीसीसीआई ने पिछले महीने खेल मंत्रालय को पत्र भेजकर सरकार से जुलाई और नवंबर के बीच पाकिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज की मेजबानी करने की अनुमति मांगते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता आईसीसी महिला एकदिवसीय चैम्पियनशिप का हिस्सा है जो 2021 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की प्रतियोगिता है। राय ने सीओए की यहां हुई बैठक के बाद कहा कि जहां तक पाकिस्तानी टीम की भारत में खेलने की बात है तो हमने हमेशा सरकार के फैसले का पालन किया है। हमने सरकार के उनकी राय पूछी है। मैं अभी यह नहीं जानता हूं कि सरकार क्या कहेगी। पहले सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करें फिर हम कुछ प्रतिक्रिया देंगे।