भिलाई स्टील प्लांट हादसे में तीन आरोपित अधिकारी गिरफ्तार

भिलाई
भिलाई स्टील प्लांट में डेढ़ महीने पहले कोक ओवन बैटरी में लगी आग से 14 बीएसपी कर्मियों की मौत के मामले में भट्टी पुलिस ने भिलाई स्टील प्लांट के तीन अधिकारियों को किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में नवीन कुमार उप महाप्रबंधक ऊर्जा प्रबंधन, जीएन वेंकट सुब्रमण्यम महाप्रबंधक कोक ओवन बैटरी और टी पंड्या राजा महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं शामिल हैं। वहीं एक आरोपी पीके दास ईडी वर्क्स के छुट्टी पर होने कारण गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
एएसपी शहर विजय पांडेय ने बताया कि जल्द ही पीके दास को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जमानती धाराओं की वजह से तीनों अफसरों को गिरफ्तारी के तुरंत बाद थाने से ही रिहा कर दिया गया।
बता दें कि अक्टूबर महीने में भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन की बैटरी क्रमांक-11 में भीषण हादसा हुआ था। जिसमें 14 कर्मी जिंदा जल गए थे।