अपोलो अस्पताल के कर्मचारियों को 5 महीने से नहीं मिली सैलरी, उधार लेकर कर रहे गुजारा, बैठे भूख हड़ताल पर

अपोलो अस्पताल के कर्मचारियों को 5 महीने से नहीं मिली सैलरी, उधार लेकर कर रहे गुजारा, बैठे भूख हड़ताल पर

भिलाई
शहर के नामी हॉस्पिटल में शुमार अपोलो बीएसआर कैंसर रिसर्च सेंटर के कर्मचरियों ने प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचरियों ने प्रबंधन पर पिछले 5 महिने से सैलरी का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। साथ प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर ने की भी मांग की है।

मामला भिलाई नगर के नेहरू नगर स्थित अपोलो बीएसआर अस्पताल का है। जहां अस्पताल के लगभग 150 से अधिक कर्मचारी लगातार 6 दिनों से भूख हड़ताल कर रहे हैं। मामले को लेकर कर्मचारियों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कर्मचारियो का कहना है कि इस तरह प्रबन्धन द्वारा हमारा वेतन रोककर हमें परेशान किया जा रहा है ।वहीं, हमें अपने बच्चों की फीस, घर के मासिक खर्च के लिए लोगो से उधार लेना पड़ रहा है। जिसके कारण हम मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।