भूखे लोगों तक खाना पहुंचाती है युवाओं की यह सेना

भूखे लोगों तक खाना पहुंचाती है युवाओं की यह सेना

भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसी आर्मी काम कर रही है जो खाने की बर्बादी को रोकती है और भूखे लोगों तक भोजन पहुंचाती है. जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के लिए कुछ युवाओं ने पहल शुरू की, ताकि खाना बर्बाद न हो और उसे भूखे लोगों तक पहुंचाया जा सके.

यह है रॉबिनहुड आर्मी. यह आर्मी सौ से ज्यादा शहरों में काम करती है और हर शहर का अलग पेज है. अब तक भोपाल में करीब 400 से 500 तक स्वयंसेवक इस आर्मी से जुड़ चुके हैं. ये लोग एक नंबर देते हैं, जिसे पर कोई भी फोन कर अपने घर में बचा खाना दे सकता है. स्वयंसेवक उस खाने को कलेक्ट करते हैं और आस-पास के जरूरतमंदों तक उसे पहुंचाते हैं. इस आर्मी का मकसद यही है कि खाना बर्बाद न हो और उस भूखे लोगों तक पहुंचाया जा सके, ताकि भूख से जूझने वाले लोगों की संख्या कम हो सके.