भोपाल के हमीदिया अस्‍पताल में आएगी वेंटिलेटर वाली एंबुलेंस

भोपाल
राजधानी के हमीदिया अस्पताल में पहली बार एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) वाली एंबुलेंस चलेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फंड के तहत प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों के लिए एएलएस एंबुलेंस दान की है। इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल भी शामिल है।

एंबुलेंस का फायदा हमीदिया और सुल्तानिया दोनों अस्पतालों के मरीजों को मिलेगा। इसमें छोटा वेंटिलेटर, मल्टी पैरा मानीटर, दो-दो आक्सीजन सिलेंडर व अन्य जीवन रक्षक उपकरण रहेंगे। इन उपकरणों को चलाने व मरीजों के इलाज के लिए प्रशिक्षित स्टाफ भी रहेगा। जीवन रक्षक दवाएं भी एंबुलेंस में रहेंगी।

इससे गंभीर मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने में आसानी हो जाएगी। हमीदिया अस्पताल में अभी चार एंबुलेंस हैं, पर यह सिर्फ दिखावे के लिए हैं। एक-दो एंबुलेंस को डॉक्टरों को लाने-ले जाने के लिए उपयोग किया जाता है। बाकी खड़ी हुई हैं। लंबे समय से नहीं चलने की वजह से कुछ वाहनों की हालत खराब हो रही है।

28 लाख में तैयार होगी एक एंबुलेंस

चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारी ने बताया कि कंपनी की तरफ से राशि मिलेगी। इस राशि से ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और भोपाल के मेडिकल कॉलेज में एएलएस एंबुलेंस खरीदी जाएंगी। एंबुलेंस की खरीदी संबंधित कॉलेजों के डीन करेंगे। एक एंबुलेंस ख्ारीदने का खर्च 28 लाख के करीब आएगा।