मंत्री तुलसी सिलावट ने कोरोना वालंटियर बन आम जनता में बाँटे मास्क

भोपाल
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज देवास-इंदौर के मध्य क्षिप्रा गाँव में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क बाँटे। उन्होंने आम लोगों को अवगत कराया कि इस बीमारी से बचाव का सबसे महत्वपूर्ण साधन मास्क है। इसके साथ सिलावट ने दो गज की दूरी का पालन करने, हाथों को बार साबुन से धोने का अनुरोध किया। मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आम जनता से आह्वान किया है कि वे भी आज से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रारंभ किए गए 'मैं भी कोरोना वालंटियर' अभियान से जुड़े। इसमें रजिस्ट्रेशन कराएँ और गाँवों तथा नगरों में करोना की रोकथाम के लिए कार्य करें।
मंत्री सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में समझाइश दी।