मंदसौर की रुपाली दुबे की याचिका पर कवायद, पांचो सूचना आयुक्तों को जारी हुए नोटिस

मंदसौर की रुपाली दुबे की याचिका पर कवायद, पांचो सूचना आयुक्तों को जारी हुए नोटिस

मंदसौर 
प्रदेश के पांच नवनियुक्त सूचना आयुक्तों की मुश्किले बढ़ गई है।सूचना आयुक्त की शपथ लेने के साथ ही उन्हें हाईकोर्ट जबलपुर से नोटिस मिल गए है। मंदसौर की डॉ रुपाली दुबे की याचिका पर हाईकोर्ट जज संजय द्विवेदी ने राज्य सरकार, नेता प्रतिपक्ष और पांचो सूचना आयुक्तों को नोटिस जारी कर नियुक्ति का सारा रिकार्ड तलब किया है।

मध्यप्रदेश में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति से पहले राज्य सरकार को विभिन्न वर्गो के 187 आवेदन मिले थे। इसमें मंदसौर की डॉ रुपाली दुबे ने भी आवेदन किया था। दुबे ने इस चयन प्रक्रिया को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। दुबे की ओर से उनके अधिवक्ता जगतसिंह ने यह याचिका दायर की है।इसमें सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सरकार, नेता प्रतिपक्ष और पांचो सूचना आयुक्तों को नोटिस जारी किए है। अगली सुनवाई दस दिसंबर को होगी। अधिवक्ता जगतसिंह ने बताया कि याचिका में उन्होंने दलील दी है कि जो चयन प्रक्रिया है वह सही नही है। 

नेता प्रतिपक्ष का मत इस चयन में जरुरी है जो कि नहीं लिया गया।  इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई थी कि सूचना आयुक्त के आवेदनों को मेरिट के अनुसार शार्टलिस्ट किया जाए फिर स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखा जाए। इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया। सरकार ने यह भी नही बताया है कि जो नियुक्तियां की गई है उसका कारण क्या है इस समय इसकी क्या जरुरत थी और चयनित उम्मीदवारों की क्या योग्यता थी जिसके चलते इन्हें अन्य उम्मीदवारों से बेहतर माना गया। नियुक्ति प्रक्रिया की पूरी जानकारी, पूरा रिकार्ड हाईकोर्ट ने तलब किया है। उन्हें देखने और सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट इस बारे में निर्णय करेगा।