मंदिर के दान पेटी में फंसा हाथ, पहुंचे सलाखों के पीछे

कोरबा
शनिमंदिर में चोरी करने घुसे दो चोर मे से एक चोर का हाथ दान पेटी में फंस गया लाख जतन के बाद भी जब हाथ बाहर नहीं निकला तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया और पुजारी परिवार के जागने पर उन्हें लोगों ने पकड़ लिया।
चोरी वारदात की यह घटना पावर हाउस कोरबा के नए शनिमंदिर की है। बताया जता है कि चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। एक चोर का हाथ फंसने के बाद दोस्त ने उसे निकालने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह हाथ बाहर नहीं निकाल पाया। मंदिर के अंदर खटर-पटर सुनकर पुजारी के परिवार के एक सदस्य ने अंदर झांक कर देखा तो 2 चोर बचने का प्रयास कर रहे थे। पुजारी की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ मंदिर परिसर में जमा हो गई । मंदिर में घुसे चोर रंगे हाथ पकड़े जाने के बावजूद वे दोनों बहाने बानाते रहे। पुलिस को इस घटना की सूचना दी और दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। चोरों ने पुलिस को बताया कि वे बालको में रहते हैं और कई स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजा दे चुके हैं।
कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि दोनों चोर नेहरू नगर के रहने वाले हैं। जिस आरोपी का हाथ फंसा था उसका नाम अजय और उसके साथी का नाम सुमित है। दोनों शातिर चोर हैं और चोरी के कई मामले इनके खिलाफ दर्ज हैं।