झझपुरी गांव में दो दिनों से चल रहा विवाद सुलझा, जनजीवन हुआ सामान्‍य

झझपुरी गांव में दो दिनों से चल रहा विवाद सुलझा, जनजीवन हुआ सामान्‍य

मुंगेली 
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में लोरमी इलाके के झझपुरी गांव में दो पक्षों में बीते दो दिनों से चल रहे विवाद को आखिरकार सुलझा लिया गया है. अब गांव में एक बार फिर से शांति बहाल हो गई है. धीरे-धीरे जनजीवन भी सामान्य दिनों की तरह होने लगा है.

बता दें कि लोरमी इलाके के झझपुरी गांव में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गई थी. बीते शुक्रवार को जिले में एक पक्ष के धार्मिक आयोजन का दूसरे पक्ष ने विरोध किया था. इसके बाद से स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ती चली गई. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस वाहन, एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों पर पथराव भी किया था. इससे हालात और भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए थे.

दो पक्षों के आपसी विवाद के कारण दो दिन तक गांव में भारी तनाव था, जिस कारण 5 जिलों की पुलिस बटलियन के जवान और सभी अधिकारी गांव में ही तैनात थे. बहरहाल, दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों की आपसी सहमति से मामला अब शांत हो गया है. मामला शांत होने के बाद गांव में सभी ने राहत की सांस ली है.

वहीं मामले को भड़काने के आरोपी 11 लोगों को लोरमी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल 2-3 दिन और बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में ही तैनात रहेगा.