विवाद के बाद चली गोली, ग्रामीणों ने आरोपियों का घेरा घर, हिरासत में आरोपी
जशपुर
छत्तीसगढ़ के जशपुर में सोमवार की शाम को गोली कांड हो गया. दो युवकों के बीच विवाद ने पूरे गांव में तनाव का माहौल बना दिया. गोली चलने से नाराज ग्रामीणों ने आरोपियों के घर का घेराव कर दिया है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए स्थानीय पुलिस के अलावा जिला मुख्यालय से भी पुलिस बल को रवाना किया गया. मामला झारखंड की सीमा से सटे जशपुर के लोदाम थाना क्षेत्र का है. जशपुर एसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल स्थिति समान्य है.
मिली जानकारी के मुताबिक लोदाम थाना क्षेत्र के साईंटांगर टोला निवासी युवक आदिल और टोप्पों के बीच कुछ दिन पहले विवाद हो गया था. इसमें आदिल के सिर पर चोंटें आईं थीं. इससे नाराज आदिल का भाई अरबाज और उसके तीन साथी आज रांची से साईंटांगर टोला पहुंचा. यहां संचालित लल्लू बिरयानी सेंटर के पास दो बार और नेशनल हाइवे पर एक बार आरोपियों ने फायर किया. आरोपी बुलेट बाइक लेकर पहुंचे थे.
फायरिंग के बाद ग्रामीण नाराज हो गए और आरोपियों के घर का घेराव कर दिया. काफी देर तक तनाव बना रहा. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी घर में ही थे, पुलिस ने वहां से आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल जशपुर जिला मुख्यालय से करीब तीस किलोमीटर दूर बताया जा रहा है.