मतगणना को पारदर्शी बनाने चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस
भोपाल
उधर कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने रविवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव से मुलाकात। कांग्रेस ने राव से मतगणना स्थल पर जियो नेटवर्क के स्थान पर भारत सरकार के बीएसएनएल नेटवर्क का ही बेवकास्टिंग एवं सीसीटीवी कैमरों के कार्य में उपयोग करने की मांग है।
प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मतगणना दिवस को ईवीएम मशीनों के मतों की गणना के लिए बेवकास्टिंग एवं कैमरे लगाने के कार्य में गुजरात की कंपनी को कार्य न दिया जाए। बल्कि शासकीय बीएसएनएल का नेटवर्क उपलब्ध होने की दशा में जियो नेटवर्क का उपयोग बंद किया जाए जिससे कि विश्वसनीयता बनी रहे ताकि मतों की गणना निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सके, जो कि न्यायोचित एवं न्याय हित में होगा। प्रतिनिधि मंडल में चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया, मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, कांगे्रस प्रत्याशी पीसी शर्मा, महेन्द्र सिंह चैहान, गिरीश शर्मा, ईश्वर सिंह चैहान, ओपी सिंह, कृष्णा घाड़गे, राम पांडे उपस्थित थे।