राहुल गांधी बोले-कांग्रेस सरकार युवाओं के लिए रोज़ 18 घंटे काम करेगी

सागर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बुदेलखंड के दौरे पर थे. उन्होंने सागर, दमोह और टीकमगढ़ में सभाएं कीं. राहुल ने कहा इस बार मध्यप्रदेश ने मन बना लिया है इसलिए शिवराज सिंह की सरकार गयी.
उन्होंने कहा रसोई में तवा होता है वो भी दस साल में ख़राब हो जाता है और हम फेंक देते हैं, ऐसे ही इस सरकार को फेंकना है. राहुल गांधी ने कहा, मोदीजी ने कहा था कि देश की हर महिला को गैस सिलेंडर दूंगा.वो दोगुने दाम पर गैस सिलेंडर देते हैं लेकिन केरोसिन छीन लिया,पेट्रोल मंहगा करके पूरा पैसा नीरव मोदी को दे दिया. वो देश के 15- 20 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाते हैं. नीरव मोदी 35000 करोड़ लेकर भाग जाता है. विजय माल्या अरुण जेटली से मिलकर जाता है. राहुल गांधी ने व्यापम मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा व्यापम घोटाले ने सैकड़ों युवाओं का जीवन बर्बाद कर दिया. उन्होंने इन घोटालों के लिए शिवराज सिंह चौहान पर उंगली उठायी.
राहुल गांधी ने कहा शिवराज सिंह की सरकार ने मंदसौर में किसानों पर गोली चलायी. मध्य प्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार आयी तो हम 10 दिन में किसानों का कर्ज़ माफ़ करेंगे. जब मोदी सरकार 15 उद्योगपतियों का साढ़े तीन लाख करोड़ माफ कर सकती है, तो हम किसानों का कर्ज़ माफ़ क्यों नहीं कर सकते. अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो कांग्रेस का मुख्यमंत्री युवाओं को रोज़गार देने के लिए 18 घंटे काम करेगा.