मतदान केंद्र में पूजा-पाठ करने वाले मंत्री को निर्वाचन आयोग का नोटिस

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में बीते 20 नवंबर को हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्र में पूजा-पाठ करने के मामले बीजेपी के एक मंत्री बुरे फंस गए हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मंत्री दयालदास बघेल को नोटिस जारी कर दिया गया है.

दरअसल, बीते 20 नवंबर को वोटिंग के पहले बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी और रमन ​कैबिनेट के मंत्री दयालदास बघेल ने मतदान केंद्र में जाकर बकायदा अगरबत्ती जलाकर पूजा-पाठ करने के बाद मतदान केंद्र के बाहर नारियल भी फोड़ा था.

इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र की परिक्रमा कर ईवीएम में टीका भी लगाया था. उनके साथ मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे थे, जिस पर पीठासीन अधिकारी ने कोई भी आपत्ति दर्ज नहीं कराई थी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने रिटर्निंग ऑफिसर को नोटिस जारी कर मंत्री से जवाब मांगने का आदेश दिया है.

मतदान केंद्र में हुए इस कर्मकांड को बीजेपी दयालदास की आस्था बता रही है जबकि कांग्रेस ने इसे हार का डर करार दिया है.