लूटपाट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, साढ़े तीन किलो चांदी के जेवरात जब्त

लूटपाट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, साढ़े तीन किलो चांदी के जेवरात जब्त

मुंगेली

छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में कुछ दिनों पहले हुए लूटपाट मामले में लोरमी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गिरफ्तार किए गए नामजद आरोपी नरेंद्र गेंदले और प्रमोद सोनी से पुलिस ने लूट का माल भी जब्त कर लिया है.

मामले में लोरमी थाने के टीआई आनंदराम ने बताया कि आरोपियों के पास से लूट के साढ़े तीन किलो चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं. टीआई ने बताया कि बीते दिनों आरोपियों ने दुल्लापुर बाजार से लौट रहे सराफा व्यापारी के कनपटी पर कट्टा अड़ाकर गहनों की लूटपाट की थी.

टीआई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लूटपाट मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि लूटपाट मामले के मास्टरमाइंड संपत और राहुल अहिरवार अभी भी फरार हैं. बहरहाल, मामले में पकड़े गए दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ फरार दोनों आरोपियों की तलाश में लोरमी पुलिस जुट गई है.