मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरित

रायपुर
 विधानसभा निर्वाचन 2018 के तहत रायपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में कल मंगलवार 20 नवम्बर को मतदान संपन्न होगा। इसके लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों हेतु मतदान दलों को आज मतदान सामग्री का वितरण किया गया। डाईट शंकर नगर स्थित वितरण केन्द्र से विधानसभा क्षेत्र 47- धरसींवा, 50-रायपुर नगर उत्तर तथा 45-बलौदाबाजार के तिल्दा ब्लॉक के 110 मतदान केन्द्रों के लिए चुनाव सामग्री वितरित की गई। मतदान के बाद ईवीएम और वीवीपैट मतदान के बाद बलौदाबाजार के मतगणना केन्द्र को भेजी जाएगी। 

जे.आर.दानी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालीबाड़ी स्थित वितरण केन्द्र से विधानसभा क्षेत्र 49-रायपुर नगर पश्चिम, 51-रायपुर नगर दक्षिण की चुनाव सामग्रियों का वितरण किया गया जबकि विधानसभा क्षेत्र 48-रायपुर ग्रामीण, 52-आरंग व 53-अभनपुर की चुनाव सामग्रियों का वितरण शासकीय इंजीनियरिंग कालेज सेजबहार रायपुर से किया गया। मतदान के बाद सभी  विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान दलों की वापसी शासकीय इंजीनियरिंग कालेज सेजबहार में होगी। यहां सभी ईवीएम, वीवीपैट केन्द्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा में स्ट्रांगरुम में जमा कर रखी जाएगी।