मध्यप्रदेश को बदलने का संकल्प है प्रदेश को पिछड़ा, बीमारू और गरीब नहीं रहने दूंगा : मुख्यमंत्री
आगर-मालवा
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश को बदलने का संकल्प है। प्रदेश को पिछड़ा, बीमारू और गरीब नहीं रहने दूंगा। प्रदेश को देश का नम्बर वन राज्य बनाकर रहूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि कुण्डालिया डेम में दूर-दूर तक पानी भरा है, यह पानी सूखे खेतों में हरियाली लाएगा। किसान को पानी दे दिया जाए, तो बाकि काम किसान स्वयं कर लेता है। हमारी सरकार ने पिछले 15 वर्ष में प्रदेश में सिंचाई का रकबा साढ़े सात लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर चालीस लाख हेक्टेयर कर दिया है। आने वाले पांच सालों में इसे 80 लाख हेक्टेयर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, वे जनता की जिन्दगी बदलने के लिये मुख्यमंत्री बने है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज आगर-मालवा जिले की नलखेड़ा तहसील के कुण्डालिया में 4 हजार करोड़ की लागत से बने कुण्डालिया डेम के लोकार्पण अवसर पर कही। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के अवसर पर ही जनता की मांग पर डेम का नाम अटल सागर बांध करने की घोषणा की।
इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, क्षेत्र के सांसद श्री मनोहर उंटवाल, राजगढ़ सांसद श्री रोड़मल नागर, विधायक श्री मुरलीधर पाटीदार, श्री गोपाल परमार, राजगढ़ जिले के विधायक श्री हजारीलाल दांगी, श्री कुंवर जी कोठार, आगर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलाबाई गुहाटिया की उपस्थिति में कुण्डालिया डेम का लोकार्पण किया एवं कुण्डालिया सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुण्डालिया डेम से राजगढ़ एवं आगर-मालवा जिले में 3 लाख 25 हजार एकड में सिंचाई होगी, 535 गांवों एवं दो शहरों में पीने का पानी मिलेगा। डेम से सुसनेर, जीरापुर, नलखेड़ा एवं सारंगपुर के कई ग्राम लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूँ, किसान को घाटे में नहीं देख सकता। उन्होंने कहा कि वे आज ही मन्दसौर जिले में किसानों के खाते में लहसुन एवं प्याज की भावांतर राशि डालकर आ रहे है। आगामी 22 सितम्बर को आगर-मालवा, राजगढ़ एवं शाजापुर के किसानों को लहसुन, प्याज की भावांतर राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद विशाल जनसमूह का आव्हान् किया कि वे गरीबों के लिये बनाई गई संबल योजना का लाभ लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जितनी भी योजनाएं बनाई गई है, वे सभी धर्म और जाति के लोगों को लाभान्वित करने के लिये है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय सामाजिक समरसता बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोश पर कार्यवाही नहीं होने दी जाएगी। मध्यप्रदेश को शांति का टापू बनाए रखना आवश्यक है। श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे आने वाले पांच वर्ष में मध्यप्रदेश को बदल देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुण्डालिया डेम के नीचे की ओर आमजन को आने-जाने के लिये पुल बना दिया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरूआत में नलखेड़ा क्षैत्र के विधायक श्री मुरलीध पाटीदार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि कुण्डालिया डेम के बनने से क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी। विधायक ने कहा कि जो गांव टापू बन गए है, उन गांवों का सर्वे किया जाएगा और जहां मुआवजा देना बाकी है, उनके प्रकरण शीघ्र निराकृत होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का स्वागत कुण्डालिया डेम की डूब में आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को प्रतीक चिन्ह के रूप में कुण्डालिया डेम के चित्र भेंट किये गए। कार्यक्रम का संचालन श्री ओपी. विजयवर्गीय ने किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

bhavtarini.com@gmail.com 
