मनु श्रीवास्तव का तबादला निरस्त, पंकज अग्रवाल को वित्त से हटाया

भोपाल
राज्य सरकार द्वारा दो दिन पहले 21 जुलाई को किए गए आईएएस अफसरों के तबादला आदेश में संशोधन कर कुछ अफसरों के तबादला आदेश निरस्त कर दिए हैं। प्रमुख सचिव नवकरणीय ऊर्जा से हटाकर पशु पालन विभाग भेजे गए मनु श्रीवास्तव का तबादला आदेश निरस्त कर दिया है। जबकि प्रमुख सचिव वित्त विभाग पंकज अग्रवाल को प्रमुख सचिव सूक्ष्य लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग पदस्थ किया गया है। मनु श्रीवास्तव का तबादला शिकायतों के बाद किया गया था।

तबादला आदेश के तहत पंकज अग्रवाल के पदभार ग्रहण करने के बाद राजेश राजौरा प्रमुख सचिव कृषि लघु उद्योग निगम के प्रभार से मुक्त होंगे। मनु श्रीवास्तव का पशु पालन विभाग का तबादला निरस्त होने के बाद सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव केसी गुप्ता के बाद इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। मनु का तबादला निरस्त होने के बाद संजय शुक्ला को नवकरणीय ऊर्जा विभाग अतिरिक्त प्रभार सौंपा था, जो निरस्त कर दिया है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मनु श्रीवास्तव के खिलाफ रीवा सोलर पॉवर प्रोजेक्ट समेत अन्य सौलर परियोजनाओं का काम अटकाने की शिकायत लंबे समय से हो रही थीं।