स्टैनलेक और फिंच के आगे पाकिस्तानी खेमा पस्त, आॅस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से हराया
हरारे
तेज गेंदबाज बिली स्टैनलेक की कातिलाना गेंदबाजी और आरोन फिंच के तूफानी अर्धशतक की मदद से आॅस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय टी 20 श्रृंखला में यहां पाकिस्तान को 55 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। मैन आॅफ द मैच स्टैनलेक ने शुरू में कहर बरपाया और चार ओवर में केवल चार रन देकर चार विकेट लिए जो किसी आॅस्ट्रेलियाई का टी 20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
एंड्रयू टाई ने भी तीन विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 38 रन खर्च किए। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने पर 19.5 ओवर में 116 रन पर ढेर हो गयी। एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन था। बाद में शादाब खान (29), आसिफ अली (22) और फाहीम अशरफ (21) की पारियों से वह 100 रन के पार पहुंच पाया।
आॅस्ट्रेलिया ने केवल 10.5 ओवर में एक विकेट पर 117 रन बनाकर जीत दर्ज की। फिंच ने 33 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। डि आर्शी शार्ट (15) के आउट होने के बाद फिंच ने ट्रेविस हेड (20) के साथ 7.5 ओवर में 82 रन की अटूट साझेदारी की। जस्टिन लैंगर के कोच बनने के बाद आॅस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है।