महाराष्ट्र में कोरोना का असर, 1 मई तक धारा 144 लागू 

महाराष्ट्र में कोरोना का असर, 1 मई तक धारा 144 लागू 

 नई दिल्ली
इंडिया में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,61,500 नए मामले सामने आए हैं और 1,501 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,47,88,109 हो गई है और कुल मौतों का आंकड़ा 1,77,150 पहुंच चुका है। तो वहीं डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है। देश में अब तक कुल 12,26,22,590 लोगों को कोरोना वायरस की लगाई जा चुकी है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने 1 मई तक धारा 144 लागू की है। मिजोरम में बीते 24 घंटों में कोरोना के 45 नए केस सामने आए।