आईएसएल: जमशेदपुर ने ड्रा खेलकर दिल्ली को जीत से रोका
नयी दिल्ली
दिल्ली डायनामोज का हीरो इंडियन सुपर लीग के इस चरण में पहली जीत का इंतजार जारी रहा क्योंकि रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जमेशदुपर एफसी के खिलाफ मुकाबला 2-2 की बराबरी पर छूटा। मेजबान के लिये दूसरे हाफ में लालियानजुआला चांगटे ने 55वें और एड्रिया कारमोना ने 58वें मिनट में गोल दागे। वहीं जमशेदुपर के लिये सर्गियो सिडोंचा ने 39वें और टिरी ने 77वें मिनट में गोल किये। दिल्ली की टीम सात मैचों में चार अंक लेकर आठवें स्थान पर बनी हुई है।