मां को पार्टियों में नचाने के लिए किडनैप किया तीन साल का मासूम, दबोचा

नई दिल्ली
पति से अलग होकर अपने और तीन साल के बेटे के गुजारे के लिए काम की तलाश कर रही नेहा (बदला हुआ नाम) ऐसे चंगुल में फंस गई कि बमुश्किल खुद और बेटे की जान बचा सकी। 6 महीने पहले पति से अलग हुई 26 साल की नेहा का किसी काम को तलाश थी। इस दौरान उसके किसी दोस्त ने उसका परिचय 28 वर्षीय जितेंद्र से कराया। जितेंद्र ने नेहा को वादा किया कि वह उसे पार्टियों में वेट्रेस के तौर पर काम दिला देगा।
यही नहीं नेहा को ठिकाने के तौर पर उसने अपने बल्लभगढ़ स्थित घर में रहने के लिए एक कमरा भी दे दिया। लेकिन, वह नेहा को कोई काम दिलाने की बजाय पार्टियों में नाचने के लिए मजबूर करने लगा। नेहा ने जब ऐसा करने से इनकार कर दिया तो जितेंद्र ने उसे पीटा और बेटे को मार डालने की धमकी दी। वह कहीं भाग ने जाए इसलिए दरिंदगी पर उतारू जितेंद्र ने नेहा के बेटे को अपने या सहयोगियों के पास रखना शुरू कर दिया, जब वह कहीं बाहर जाती थी।
नवंबर में नेहा किसी तरह से अपने बच्चे के साथ निकल भागी और दिल्ली के नांगलोई में रहने वाले अपने रिश्तेदार के घर जा पहुंची। लेकिन, जितेंद्र उसका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं था। नेहा का पता लगाने के बाद वह उसके पास पहुंचा और दोनों को गोली मारने की धमकी दी। इस पर घबराई नेहा ने पुलिस को खबर की, लेकिन जितेंद्र भाग चुका था। दिसबंर के पहले वीक में जितेंद्र ने नेहा को बहलाते हुए कहा कि वह उसकी बकाया राशि देना चाहता है और उसके घर में रखा सामान भी लौटाना है।
इस पर ने उससे नजफगढ़ में गोशाला रोड पर मिलने को तैयार हो गई। लेकिन, जब तक नेहा मौके पर पहुंचती गली में ऐंबैसडर कार में मौजूद जितेंद्र ने उसका हाथ पकड़कर खींच लिया। इसके बाद वह गुड़गांव की ओर कार ले जाने लगा। जितेंद्र का कहना था कि उसे यूपी के गोरखपुर चलकर 6 महीने पार्टियों में डांस करना होगा। नेहा ने कई बार उससे गाड़ी रोकने को कहा।
एक जगह कार धीमी होने पर वह बच्चे के साथ कूद गई। लेकिन जितेंद्र ने पीछा कर उसका बेटा छीन लिया। इसके बाद नेहा ने नजफगढ़ पुलिस में शिकायत की और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी जितेंद्र को बच्चे समेत धर दबोचा।