मानसिक तनाव के चलते बुजुर्ग ने की आत्महत्या, एक हफ्ते तक पंखे से लटकी रही लाश
नोएडा
कासना थाना क्षेत्र की एनएसजी कॉलोनी में रहने वाले 65 वर्षीय एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने उसके फ्लैट से बदबू आने के बाद बुधवार सुबह मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्ति ने करीब एक हफ्ते पहले आत्महत्या की थी।
ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक निशांक शर्मा ने बताया कि कासना थाना क्षेत्र की एनएसजी कॉलोनी के एक फ्लैट में किराए पर रहने वाले 65 वर्षीय नारायण सिंह ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह घर में अकेले रहते थे। उन्होंने बताया कि जब उनके फ्लैट से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गई और फंदे से शव को नीचे उतारा।
शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बुजुर्ग ने करीब एक हफ्ते पहले आत्महत्या की थी। चूंकि वह घर पर अकेले रहते थे, इसलिए इस बात की जानकारी किसी को नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।