मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स में 46 अंकों की तेजी

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स में 46 अंकों की तेजी

नई दिल्‍ली            
सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली और बाजार 36,241 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी कारोबार के अंत में 7 अंकों की बढ़त के साथ 10884 के स्तर पर बंद हुआ.

इससे पहले कारोबार के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. फार्मा शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट रही, वहीं मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. इसके अलावा रुपये में कमजोरी बढ़ने और क्रूड में तेजी से भी बाजार के सेंटिमेंट पर असर पड़ रहा है.

इंडियाबुल्स हाउसिंग में 10 फीसदी तेजी

कारोबार के दौरान इंडियाबुल्स हाउसिंग में 10 फीसदी की तेजी रही. यस बैंक, एचयूएल, वेदांता, गेल में 5 फीसदी तक तेजी दर्ज हुई. हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम, महिंद्रा एंड महिंद्रा और यूपीएल में 3.5 फीसदी तक गिरावट रही. इससे पहले सुबह घरेलू शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई. कारोबार के शुरू में ही निफ्टी 10900 का स्तर पार कर 10930 पर पहुंच गया. वहीं, सेंसेक्स भी करीब 250 अंकों की तेजी के साथ 36435 के स्तर पर पहुंचा.

रुपया 60 पैसे कमजोर हुआ

कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से रुपया 60 पैसे तक कमजोर होकर 70.19 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया. शुक्रवार को रुपया 69.59 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जबकि सोमवार को 28 पैसे कमजोर होकर 69.87 प्रति डॉलर पर खुला. बाद में यह और कमजोर हुआ और 70.19 के स्तर तक आ गया.