अमेरिकी बाजार तेजी , डाओ 432 अंक चढ़कर बंद
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत आज अच्छे दिख रहे हैं। एशिया में आज कारोबार की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। एसजीएक्स निफ्टी भी 60 अंक से ज्यादा चढ़ा है। उधर यूएस फेड के दरें बढ़ाने में संयम बरतने के संकेत से अमेरिकी बाजार भी भागे हैं। कल के कारोबार में डाओ 432 अंक चढ़कर बंद हुआ है।
फेड के फैसले से कल यूएस मार्केट में मजबूती आई और डाओ 432 अंक चढ़कर 25000 के पार बंद हुआ। बोइंग और एप्पल के शेयरों में भी उछाल देखने को मिला। टेक शेयरों में मजबूती से कल के कारोबार में एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.55 फीसदी चढ़ा। वहीं, नैस्डैक भी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर बंद हुआ। बाजार की नजर यूएस-चीन की ट्रेड वार्ता पर बना हुई है। बता दें कि कल फेड के रुख में नरमी देखने को मिली है। फेड ने ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। इसको 2.25 से 2.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। साथ ही कहा कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना घटी है। जेरोम पॉवेल ने कहा कि आगे दरें बढ़ाने में संयम बरता जाएगा।