मामूली विवाद में छात्र को बेल्ट और रॉड से पीटकर मार डाला

 मामूली विवाद में छात्र को बेल्ट और रॉड से पीटकर मार डाला

पटना  
मामूली बात पर ही छात्रों के बीच हुए झगड़े ने बुधवार की रात खतरनाक रूप ले लिया तथा बीबीए के छात्र उज्ज्वल आनंद उर्फ राघव को कंकड़बाग थाने के पास बेल्ट और रॉड से दौड़ा-दौड़ाकर पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं, उसका साथी इंटर में पढ़ने वाला कुंदन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

कंकड़बाग थाने में विवाद की शिकायत करने से खफा दूसरे गुट के छात्रों ने दोनों को पार्थ गली आश्रम के पास घेर लिया तथा बेरहमी से पिटाई करने के बाद रात रामकृष्णा नगर थाने के खेमनीचक के सामने न्यू बाइपास पर सड़क पर फेंक दिया। शुरुआती दौर में लोगों ने इसे सड़क हादसा समझा। आनन-फानन में दोनों को निजी अस्पताल फिर पीएमसीएच ले जाया गया, जहां आलमगंज के बजरंगपुरी निवासी मुन्ना कुमार जायसवाल के बेटे उज्ज्वल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। काफी देर बाद जब पुलिस को पता चला कि मामला हत्या का है तो आनन-फानन में अफसरों ने सदर एएसपी को छानबीन के लिए भेजा। एएसपी के मुताबिक, पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। 

आयुष और ओम के बीच हुआ था झगड़ा 
दरअसल, तीन दिन पहले 11वीं में पढ़ने वाले छात्र आयुष और ओम के बीच झगड़ा हुआ था। इस पर आयुष ने ओम की पिटाई कर दी थी। इसके बाद ओम ने सारी बात अपने दोस्त कुंदन को बताई। कुंदन ने आयुष से फोन पर बात की तो उसने किसी और को मोबाइल थमा दिया। इसके बाद आयुष के दोस्त और कुंदन के बीच भी झगड़ा हुआ। दोनों ने एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी। बीते बुधवार को कुंदन और उज्ज्वल कंकड़बाग पंचशिव मंदिर की ओर से जा रहे थे। आरोप है कि तभी आयुष के दोस्त भवानी, रचित, समीर व अन्य ने दोनों को घेर लिया तथा पाटिलपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की ओर ले जाकर कुंदन को पीटने लगे। यह देख उज्ज्वल भागकर कंकड़बाग थाना पहुंचा और पुलिस को लेकर पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास गया। पुलिस हमला करने वाले तीन लड़कों को पकड़कर थाना ले आई। घायल कुंदन ने बताया कि कंकड़बाग थानेदार अतुलेश कुमार सिंह देर रात थाना पहुंचे और कॅरियर का हवाला देकर उनके बीच सुलह करा दी। इसके बाद पकड़े गए तीनों लड़कों को थाने से छोड़ दिया गया। 

दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सिर पर किया वार
अस्पताल में भर्ती कुंदन ने बताया कि कंकड़बाग थाने से निकलकर वह और उज्ज्वल हनुमाननगर की ओर से पार्थ आश्रम गली की ओर जाने लगे तभी लड़कों ने उन्हें फिर से घेर लिया। उसे सिर्फ इतना याद है कि जिन लड़कों ने पिटाई की, उनके हाथों में बेल्ट और लोहे का रॉड था। दोनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। सिर पर कई वार किए गए।

सीसीटीवी कैमरे से हो रही जांच 
एडिशनल एसपी सदर ने बताया कि पुलिस अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। कैमरे के फुटेज से स्पष्ट होगा कि कितने लड़के इस घटना में शामिल थे। एएसपी ने कहा कि यह सड़क हादसा है या घटना, इस पहलू पर भी छानबीन की जा रही है।

अब तक नहीं पकड़े गए हमलावर
उज्ज्वल के परिजनों का आरोप है कि बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी और पुलिस इस मामले की जांच में लापरवाही बरत रही है। अब तक पुलिस एक भी बदमाश को पकड़ नहीं सकी है।