मास्क न लगाने पर सराफा को पीटा, कोतवाली पर भारी भीड़ ने किया बवाल

मास्क न लगाने पर सराफा को पीटा, कोतवाली पर भारी भीड़ ने किया बवाल

 आजमगढ़ 
आजमगढ़ शहर के प्रतितिष्ठित सराफा व्यवसायी आशीष गोयल की दुकान पर मंगलवार को एसडीएम सदर गौरव कुमार और सीओ सिटी डा. राजेश कुमार तिवारी पहुंचे। मास्क न लगाने पर आशीष से सवाल किया तो उसने गमछा होने की बात कही। इससे नाराज अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस दुकान के भीतर  घुसकर दुकान से पीटते हुए आशीष गोयल को बाहर निकाली और कोतवाली लेकर चली आई।

उधर इस बात की जानकारी होने पर व्यापारी संगठन और राजनीतिक दलों के लोग कोतवाली परिसर में जमा हो गये। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। उधर विरोध में चौक समेत तमाम बाज़ार बन्द कर दिए गए। एसपी सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य की मौजूदगी में मान मनौव्वल का क्रम चल रहा था। अभी तक हंगामा जारी है। व्यापारी एसडीएम,सीओ पर कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।