पुलिस ने कहा-दूसरी शादी कर लो, मदद के लिए गई थाने
लखनऊ
पुलिस का महिलाओं के प्रति संवेदनहीनता का एक मामला और सामने आया है। सरोजनी नगर की एक महिला ने आरोप लगाया है कि पति की प्रताड़ना की शिकायत करने वह थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे कार्रवाई करने की जगह नसीहत दे डाली की 'तुम सुंदर हो दूसरी शादी कर लो'। महिला ने पुलिस की बदसलूकी की शिकायत आशा ज्योति केंद्र में की है।
क्या है पूरा मामला?
सरोजनी नगर निवासी किरन ने बताया कि उसका पति आजाद कनौजिया आए दिन उससे मारपीट करता है। सोमवार को उसने उसे जमकर पीटा। इस पर वह सरोजनी नगर थाने पर पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने पहुंची। इंस्पेक्टर सरोजनी नगर ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया और मेडिकल के लिए सीएचसी पर भेज दिया।
आरोप है कि जब वह थाने पर अपनी मेडिकल रिपोर्ट लेने पहुंची तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उससे कहा कि अगर तुम्हारा पति तुम्हारे साथ मारपीट करता है और दूसरी औरत के साथ रहता है तो तुम भी सुंदर हो दूसरी शादी कर लो। किरन का कहना है कि उसने आपत्ति जताते हुए मेडिकल रिपोर्ट मांगी, लेकिन पुलिस वालों ने रिपोर्ट देने से मना करते हुए उसे वहां से भगा दिया। शुक्रवार को उसने आशा ज्योति केंद्र में घरेलू हिंसा और सरोजनीनगर की पुलिस की करतूत की शिकायत दर्ज करवाई।
आशा ज्योति केंद्र ने उसका मेडिकल करवाया तो रिपोर्ट में करीब 13 जगहों पर चोट की बात सामने आई है। मेडिकल रिपोर्ट और प्रार्थना पत्र के आधार पर आशा ज्योति केंद्र की इंचार्ज ने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की कार्रवाई करने के लिए कहा, साथ ही पुलिस द्वारा की गई बदतमीजी के बारे में एसएसपी को पत्र लिखे जाने को कहा है।
फेरी करके पालती है बच्चे
किरन का 13 साल का बेटा और 11 साल की बेटी है। उसने बताया कि कई वर्षों से पति की प्रताड़ना झेलती आ रही है। ससुराल वालों ने भी साथ देने से मना कर दिया जिसके चलते फेरी लगाकर अपने बच्चों का पेट पालती है।
हालांकि इस मामले में अपनी सफाई देते हुए सरोजनी नगर थान के इंस्पेक्टर राम सूरत सोनकर ने कहा, 'पीड़िता की कई बार मदद की जा चुकी है। घरेलू हिंसा के मामले में फैमिली कोर्ट जाने की सलाह भी दी गई है। मुकदमा दर्ज है कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के ऊपर लग रहा आरोप गलत है। थाने पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।'
वहीं आशा ज्योति केंद्र की इंचार्ज अर्चना सिंह ने पीड़ित महिला के पति के खिलाफ कार्रवाई की बात कही और कहा कि पुलिस वालों पर भी कार्रवाई के लिए एसएसपी से बात की जाएगी।